1. दिए गए निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढें।
- आनलाइन फार्म भरने से पहलें, निम्नलिखित विवरण अपने पास रखना सुनिश्चित करे।
- अपना व्यक्तिगत विवरण।
- अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों दिव्यांगता (Physically Handicaped), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी(Freedom Fighter(FF)), खिलाडी (SPORT Person) अथवा भूत पूर्व सैनिक( Defence Person (DP) है तो प्रमाण पत्र अपने पास रखना सुनिश्चित करे।
- खिलाडी(SPORT Person) है तो मूल खेल प्रमाण पत्र और विवरण पुस्तिका में दिए हुए प्रारूप प्रमाण पत्र-7 मे सभी विवरण भरकर (Scan Copy) अपने पास रखना सुनिश्चित करे।
- अपने फोटो (40kb), हस्ताक्षर (40kb), दाहिने हाथ की तर्जनी अंगूली (Right Index Fingure) (40kb) और खेलप्रमाण पत्र को (200kb) .jpg फार्मेट में स्कैन करके पेन ड्राइव अथवा कम्प्यूटर में सुरक्षित रख ले। फोटो दिनांक 31 जनवरी 2022 से पहले का नही होना चाहिए तथा फोटो पर अभ्यर्थी का नाम (NAME) , Aadhar No एवं फोटो दिनांक अंकित होना चाहिए।
*अभ्यर्थी से अनुरोध है कि अपने खेल प्रमाण पत्र अवश्य अपलोड करे अन्यथा आपका आवेदन Sport Person के अंर्तगत नही लिया जायेगा ।
- बी0वी0एस-सी0 एण्ड ए0एच0 पाठ्यक्रम के लिए 31 दिसम्बर 2022 को न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष एवं अधिकतम् 25 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियो को अधिकतम् आयु सीमा मे 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
शेष स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु 31 दिसम्बर 2022 को न्यूनतम् आयु सीमा 16 वर्ष एवं अधिकतम् 22 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियो को अधिकतम् आयु सीमा मे 5वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।
परास्नातक पाठ्यक्रमों हेतु कोई आयु सीमा नहीं है।
अभ्यर्थी से अनुरोध है कि आनलाइन फार्म भरने के लिए http://buat.edu.in/ अथवा https://upcatetexam.net/ पर विजिट करे।
2. आनलाइन फार्म भरने से पहले अभ्यर्थी के पास एक वैध मोबाइल न0 एवं ईमेल आईडी होना आवश्यक है। फार्म भरने के दौरान ओटीपी (OTP) एवं रजिस्ट्रेशन विवरण इसी रजिस्टर्ड मोबाइल न0 पर आयेगा। रजिस्टर्ड मोबाइल न0 को काउंसलिंग प्रक्रिया के पूरा होने तक अपने पास सुरक्षित रखें । परीक्षा से सम्बन्धित सारी सूचनाए इसी न0 पर भेजी जायेगी। ( एक मोबाइल न0 का प्रयोग एक ही आवेदन के लिए किया जा सकता है। एक से अधिक आवेदन करने के लिए अलग-अलग मोबाइल न0 का प्रयोग करना पड़ेगा ।
3. अभ्यर्थी से अनुरोध है कि अपना सभी विवरण सही-सही भरे। फाइनल सबमिट करने बाद आप अपने विवरण में सुधार नही कर सकते है। नीचे दिए क्रमानुसार आप फार्म को भर सकते है –
(Download Information Brouchers)
सर्वप्रथम विवरण पुस्तिका डाउनलोड करके उसका भलिभाति अध्ययन कर लें। इससे आपके अधिमानी अर्हता एवं आयु सीमा के बारे में जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
आनलाइन मोड में डेबिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग के द्वारा फीस जमा कर सकते है।
Application Fee (फार्म शुल्क)-
GEN(UR)/OBC (सामान्य जाति/पिछड़ी जाति) रुपये 1250/ और SC/ST (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) रुपये 1050/ एवं अतिरिक्त बैंक ट्रांजेक्शन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा स्वय वहन किया जायेगा ।
Last Date (फीस जमा करने की अन्तिम तिथि 3 जून, 2022 3:00 PM)